top of page

चम्‍पारण सत्‍याग्रह शताब्‍दी समारोह 2017-18 के हेरिटेज वाक् कार्यक्रमों की विवरणी

10 अप्रैल 2017

मुजफ्फरपुर रेलवे स्‍टेशन पर 06:30 बजे अप0 में महात्‍मा गॉधी एवं पं0 राजकुमार शुक्‍ल (कलाकारों द्वारा यह भूमिका निभाई जाएगी) का आगमन । आचार्य कृपलानी (कलाकार) एवं छात्रगण उनका स्‍वागत करेंगे ।

10 अप्रैल 2017

बग्‍घी पर स्‍टेशन से कल्‍याणी, जवाहरलाल रोड, सरैयागंज टावर, डी0एम0कोठी, जूरन छपरा, माड़ीपुर ओवरब्रिज, बटलर छाता चौक होते हुए लंगट सिंह कॉलेज परिसर आगमन। (यहॉ आकर झॉकी समाप्‍त)।

10 अप्रैल 2017

कॉलेज पहॅुचने पर पारंपरिक रूप (आरती आदि) से स्‍वागत।
10 मिनट की वार्तालाप - नाट्य रूपान्‍तर। रात्रि विश्राम।

11 अप्रैल 2017

प्रातः कूप पर स्‍नानोपरांत 10:00 बजे वकीलों की टोली से मुलाकात (नाट्य रूपान्‍तर)।

11 अप्रैल 2017

सर्किट हाउस के मार्ग में अवस्थित विद्यालयों का परिभ्रमण करते हुए 1 बजे सर्किट हाउस में आगमन एवं अप० 04:00 बजे Planters Association  के सचिव/ शिष्ट मंडल  (कलाकार) से मुलाकात। (नाट्य रूपान्‍तर)

11 अप्रैल 2017

संध्या 06:00 बजे सर्किट हाउस से सीधे छाता चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया चौक, आमगोला, ब्रिज, हरिसभा चौक होते हुए  गया बाबू के निवास तक। भजन एवं रात्रि विश्राम।

12 अप्रैल 2017

गया बाबू के घर से कमिश्‍नर के नाम प्रेषित पत्र का समाचार पत्रों में प्रकाशन

12 अप्रैल 2017

10:00 बजे पूर्वा0 आम्रपाली ऑडीटोरियम, जुब्बा साहनी पार्क में गाँधी शांति प्रतिष्‍ठान एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर द्वारा चम्‍पारण सत्‍याग्रह पर क्‍वीज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन।

13 अप्रैल 2017

सुबह 08:30 बजे गया बाबू के घर से कल्‍याणी, सरैयागंज होते हुए कमिश्‍नर ऑफिस 10:30 बजे आगमन तथा मुजफ्फरपुर कलक्‍टर एवं Planters Association के सचिव (कलाकार) की उपस्थिति में कमिश्‍नर से मुलाकात

13 अप्रैल 2017

आयुक्त कार्यालय से 11:00 बजे प्रस्थान कर AES पर आयोजित नुक्कड़ नाटक में भाग  लेना और सत्य अहिंसा एवं मद्य निषेध का संकल्प लेना

14 अप्रैल 2017

लंगट सिंह महाविद्यालय द्वारा आयोजित 'चम्‍पारण तब और अब' विषय पर एकदिवसीय विचार गोष्‍ठी

14 अप्रैल 2017

10:00 बजे गाँधी शांति प्रतिष्‍ठान द्वारा जिला स्‍कूल मुजफ्फरपुर में 'बच्‍चों के बीच गाँधी' कार्यक्रम का आयोजन

14 अप्रैल 2017

11:00 बजे अम्‍बेदकर जयन्‍ती

14 अप्रैल 2017

संध्या 6 बजे टेनिस कोर्ट मैदान, लंगट सिंह कॉलेज में ''नील-दर्पण'' नाटक का मंचन।

15 अप्रैल 2017

गया बाबू (मुजफ्फरपुर)  के घर से 11:00 बजे प्रस्थान कर मोतीपुर, मेंहसी, चकिया, पिपरा होते हुए रेलमार्ग से मोतिहारी आगमन एवं गोरख बाबू के घर पर निवास।

 

16 अप्रैल 2017

जसौली पट्टी में लोक शिकायत निवारण कैंप में भाग लेना

17 अप्रैल 2017

शामपुर गाँव में लोक शिकायत निवारण कैंप में भाग लेना

18 अप्रैल 2017

एस0डी0ओ0 मोतिहारी की अदालत में उपस्थिति एवं बयान (नाट्य रूपांतर)

21 अप्रैल 2017

जिलाधिकारी, मोतिहारी से 11:30 बजे मुलाकात (नाट्य रूपांतर) एवं विद्यालयों का परिभ्रमण

22 अप्रैल 2017

मोतिहारी से बेतिया पहुंचना तथा हजारीमल धर्मशाला में ठहराव।

23 अप्रैल 2017

जिलाधिकारी, बेतिया एवम एस0डी0ओ0 बेतिया से मुलाकात (नाट्य रूपांतर) एवं गाँधी सन्देश रैली

24 अप्रैल 2017

लौकरिया के लिए प्रस्‍थान एवं बैरिया में ठहराव।

25 अप्रैल 2017

शिवराजपुर में लोक शिकायत निवारण कैंप में भाग लेना

27 अप्रैल 2017

नरकटियागंज एवं शुक्‍ला जी के गांव मुरली भरहरवा में लोक शिकायत निवारण कैंप में भाग लेना

01 मई 2017

मोतिहारी से तुरकौलिया के ओलहां कोठी जाना एवं लोक शिकायत निवारण कैंप में भाग लेना

16 मई 2017

धोकराहा और सरिसवा में किसानों से चर्चा एवं लोक शिकायत निवारण कैंप में भाग लेना

20 मई 2017

बेलवा में किसानों से चर्चा एवं लोक शिकायत निवारण कैंप में भाग लेना

11 जून 2017

बेतिया के रमना मैदान में गाँधी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ।

12 जून 2017

मोतिहारी के गाँधी मैदान में गाँधी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं Heritage Walk का समापन

  • Facebook - White Circle
  • Pinterest - White Circle
  • Instagram - White Circle

© 2017 by Commissioner, Tirhut Division

bottom of page